कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतम बुद्ध नगर में महाविद्यालय की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में दिनांक 4 दिसंबर से 13 दिसंबर 2021 तक आयोजित किए जाने वाले साहित्यिक सांस्कृतिक समागम "त्रिवेणी" का भव्य शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में श्री ज्योति कलश आईएएस, एडीशनल चीफ सेक्रेट्री एवं चीफ रेजिडेंट कमिश्नर, नागालैंड हाउस नई दिल्ली उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री एस एस सिंह आईआरएस, असिस्टेंट डायरेक्टर आव् इनकम टैक्स नोएडा एवं प्रोफेसर उमापति दीक्षित, विभागाध्यक्ष केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर दिव्या नाथ द्वारा की गई। अंतर महाविद्यालय साहित्यिक सांस्कृतिक सप्ताह के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
अजंना वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से नृत्य और संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अंजना वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती माया कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में नन्हीं छात्राओं ने कथक नृत्य की भव्य मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। प्रसिद्ध कलाकार श्री मयूख भट्टाचार्य एवं संगीता दासिदार द्वारा कत्थक युगल की भव्य प्रस्तुति द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। कालिंदी महाविद्यालय , दिल्ली विश्वविद्यालय की संगीत विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती रेनू गुप्ता द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत की रोमांचित कर देने वाली प्रस्तुति ने सभी को स्तंभित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यिक सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ दीप्ति बाजपेयी द्वारा किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में साहित्यिक सांस्कृतिक समिति के समस्त सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं अत्यधिक संख्या में छात्राओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया। अंतर महाविद्यालय साहित्यिक सांस्कृतिक सप्ताह में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे नृत्य,संगीत, मेहंदी रंगोली वाद-विवाद निबंध स्वरचित कविता लघुनाटिका आदि प्रतियोगिताओं का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा एवं विजयी प्रतिभागियों को सप्ताह के समापन समारोह पर पुरस्कृत किया जाएगा।
टीम स्टेट टुडे
Comments