लखनऊ, 23 जुलाई 2023 : विश्व मांगल्य सभा द्वारा भव्य महिला कावड़ यात्रा मनकामेश्वर मंदिर के निकट से खाटू श्याम मंदिर में भगवान शिव को जलाभिषेक करके संपन्न हुईl इस महिला भव्य कावड़ यात्रा में लगभग 500 से 600 महिलाएं सम्मिलित हुई एवं बच्चों द्वारा झांकी प्रस्तुत की गई !
कार्यक्रम का उद्देश्य धर्म की रक्षा के साथ अपनी संस्कृति और संस्कार का प्रचार-प्रसार भी करना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूजा देशमुख राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री-विश्व मांगलय सभा, प्रियंका शुक्ला उत्तर प्रदेश संयोजिका, नम्रता पाठक वरिष्ठ समाज सेविका एवं अध्यक्ष लोक प्रतिनिधि विश्व मांगल्य सभा उत्तर प्रदेश, बिंदु बोरा समाज सेविका, महंत दिव्या गिरी मनकामेश्वर मंदिर, शिखा गोयल, पूजा जसवानी पार्षद इंदिरा नगर, मधुलिका बरनवाल लखनऊ संयोजिका, वर्षा दीक्षित सह संयोजिका, बबीता अग्रवाल, प्रियंका श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, प्रीति कश्यप सचिव, योजना द्विवेदी, सविता, पूजा पांडे, शोभा ठाकुर एवं अन्य विश्व मांगल्य सभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विशेष सहयोग आशीष अग्रवाल सुरेंद्र एवं स्वर्णिम का रहा l
Comments