google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी के फैसले को लेकर प्रदेश के हर जिले में अलर्ट, फोर्स मुस्तैद


लखनऊ, 12 सितंबर 2022 : वाराणसी में सोमवारको डिस्ट्रिक कोर्टमें ज्ञानवापी मस्जिदतथा श्रृंगार गौरीको लेकर एकफैसला आना है।इस फैसले कोलेकर लोगों मेंकाफी कौतुहल भीहै तो दोनोंपक्ष के लोगभी काफी बेताबहैं।

वाराणसी जिला जजकी अदालत केइस फैसले कोलेकर प्रदेश मेंकहीं पर भीकानून-व्यवस्था कीस्थिति को संभालनेके लिए सभीजगह पर पुलिसबल मुस्तैद हैं।वाराणसी में तोधारा 144 लागू है, जबकि उसके पासके जिलों मेंभी पुलिस बेहदचौकन्नी है।

लखनऊ मेंपुलिस महानिदेशक देवेन्द्रसिंह चौहान केसाथ शीर्ष अधिकारीभी माहौल कीलगातार मानिटरिंग कर रहेहैं। अपर पुलिसमहानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांतकुमार ने बतायाकि वाराणसी केजिला न्यायाधीश सेज्ञानवापी परिसर से संबंधितएक प्रकरण मेंनिर्णय अपेक्षित है। इसकोलेकर सभी जगहअलर्ट जारी कियागया है। प्रदेशके सभी सभीसंवेदनशील माने जानेवाले जनपदों मेंअधिकारी लगातार गश्त कररहे हैं।

प्रशांत कुमार नेकहा कि इसमामले में अधिकारियोंने सभी संबंधितपक्षों से वार्ताभी की हैऔर कानून एवंशांति व्यवस्था भंगना होने पाएइसके लिए भीसबसे अपील कीगई है। कोईभी अराजक तत्वइन स्थितियों काफायदा ना उठापाए इसके लिएपुख्ता इंतजाम किए गएहैं।

उन्होंने कहा किहमने इसके लिएकाफी पहले सेतैयारी भी करली थी। कहींपर भी किसीप्रकार की अप्रियघटना पर दोषीके खिलाफ सख्तसे सख्त कार्रवाईके निर्देश भीदिए गए हैं।सोशल मीडिया परभी नजर रखीजा रही है।किसी भी प्रकारकी अफवाह फैलानेवालों के खिलाफभी कड़ा एक्शनलिया जाएगा। हमाराप्रयास प्रदेश का अमन-चैन कायमरखने का है।

वाराणसी के पुलिसकमिश्नर सतीश गणेशने बताया किज्ञानवापी पर अदालतके फैसले केदिन वाराणसी कीसारी फोर्स हाईअलर्ट पर है।फोर्स यहां केसभी संवेदनशील इलाकोंमें निगरानी भीकर रही है।अदालत का फैसलाआने के दौरानअफवाह फैलाने वालेव किसी कीधार्मिक भावना को चोटपहुंचाने वालों के खिलाफकार्रवाई की जाएगी।इसके लिए शिकायतमिलने पर तत्‍काल जांचऔर विधिक कार्रवाईकी तैयारी जिलापुलिस प्रशासन नेकर ली है।वाराणसी के अपरपुलिस आयुक्त संतोषकुमार सिंह नेकहा कि सुरक्षाकी पूरी व्यवस्थाकी गई है।कचहरी परिसर मेंकोई अराजक गतिविधिन हो इसकेलिए भी व्यवस्थाहै। कानून-व्यवस्थाबनाए रखने केलिए करीब दोहजार से अधिकजवान तैनात हैं।

1 view0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0