अयोध्या में भगवान प्रभु श्रीराम के दरबार में होली की धूम है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी में गुरुवार साधु-संतों की टोली ने हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान के निशान की पूजा तथा अर्चना के बाद साधु-संतों ने रंग गुलाल और अबीर से जमकर होली खेली। सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी से हनुमान जी का निशान की पूजा अर्चना कर सिद्ध निशान को अयोध्या की सड़कों पर निकाला गया। साधु संतों की टोली ने हनुमान जी के निशान की पूजा अर्चना हनुमानगढ़ी में किया और रंग गुलाल और अबीर से जमकर होली खेली। यह परंपरा सैकड़ों वर्षो से चली आ रही है। इस बार की होली अयोध्या के लिए विशेष मानी जा रही है क्योंकि भगवान श्री राम का मंदिर बन रहा है और आज ही के दिन 25 मार्च 2020 को रामलला टेंट से निकलकर अपने अस्थाई मंदिर में विराजे थे।
अयोध्या हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने सभी साधु संतों को गुलाल लगाकर होली का उत्सव मनाया। पुजारी राजू दास का कहना है कि इस बार की होली अयोध्यावासियों, संत-महंतों के लिए बहुत ज्यादा खुशी देने वाली है। सैकड़ों वर्ष से जिसके लिए संघर्ष किया गया वह राम मंदिर बनना शुरू हो गया है। भगवान टेंट से निकलकर अस्थाई भवन में विराजे हैं।
टीम स्टेट टुडे
Commentaires