रिपोर्ट आदेश शुक्ला (@aadeshshuklaa)
कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को प्रियंका गांधी ने हरी झंडी तो दिखा दी...जनता के सामने सात प्रतिज्ञाएं भी कर लीं लेकिन अब सवाल उठने लगे हैं।
स्कूटी और स्मार्ट फोन वितरण समेत कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं पर सवाल उठाते हुए बीजेपी नेता आलोक अवस्थी ने पूछा है कि ये वादे पूरे कैसे होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रियंका वाड्रा द्वारा किये जा रहे वादे कैसे पूर्ण होंगे यह उन्हें स्पष्ट करना चाहिये। क्योंकि झूठ के पंख पाँव नहीं होते।
जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहाँ इनमे से कोई योजना क्यों नहीं लागू है ? सारी योजनाओं का पैसा कहाँ से आयेगा ?
आलोक अवस्थी ने सवालों की बौछार करते हुए एक के बाद एक कई प्रश्न किए हैं -
आलोक अवस्थी ने पूछा है कि -
क्या उप्र को 24 घंटे मिलने वाली बिजली की ख़रीद बंद की जाएगी ?
क्या क्रय केंद्रों में ख़रीदे जाने वाले गेहूं और धान की ख़रीद बंद होगी ?
क्या फ़्री मे दिए जाने वाले राशन पर रोक लगायी जाएगी?
क्या जनता को दिया जाने वाला 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा बंद किया जायेगा?
क्या बेहतर क़ानून व्यवस्था के लिये जुटाए जा रहे संसाधन को रोक दिया जायेगा ?
प्रियंका वाड्रा को स्पष्ट करना चाहिये कीं पैसा कहाँ से आयेगा ?
क्या आलू से सोना बनाने वाली राहुल गांधी की योजना से सोना बनाकर पैसे का इंतिजाम किया जाएगा ?
जिस तरह से श्रीमती प्रियंका वाड्रा जी अपने तमाम झूठ बोलकर ट्वीट डिलीट करती आयी हैं , क्या पुनः उसकी पुनरावृत्ति करेंगी ?
टीम स्टेट टुडे
Comments