google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को गति प्रदान करेगा अंतरिम बजट, बढ़ा यूपी का राजस्व: Cm Yogi



मुख्यमंत्री ने की मोदी सरकार के अंतरिम बजट की प्रशंसा, बजट को गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग के सपनों को पूरा करने की दिशा में बताया महत्वपूर्ण


सीएम योगी ने लखपति दीदी योजना के लक्ष्य को 3 करोड़ किए जाने और आशा बहनों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाने के निर्णय का किया स्वागत


यह अंतरिम बजट 'नए भारत' की समृद्धि का संकल्प है, इसमें अंत्योदय का विजन है और 140 करोड़

देशवासियों की सेवा का लक्ष्य हैः सीएम योगी


लखनऊ, 1 फरवरी। संसद में मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को गति प्रदान करने वाला करार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुरुप विकासोन्मुखी बजट प्रस्तुत करने के लिए सीएम योगी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद भी दिया।


सीएम योगी ने अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में लोकसभा में प्रस्तुत अंतरिम बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग के सपनों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से लखपति दीदी योजना के लक्ष्य को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया है। साथ ही, आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय स्वागत योग्य है।


उन्होंने कहा कि 'सभी के लिए आवास' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार ने ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य तय किया है। यह योजना गरीबों के लिए पक्के घर की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। वहीं, तीन नए रेल कॉरिडोर बनाने का लक्ष्य और 40 हजार रेल डिब्बो को वंदे भारत में बदलने का निर्णय आने वाले वर्षों में औद्योगिकीकरण को गति प्रदान करेगा। सीएम योगी ने कहा कि बजट में रक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा, उद्योग, ऊर्जा, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा दिया गया है। यह अंतरिम बजट 'नए भारत' की समृद्धि का संकल्प है, इसमें अंत्योदय का विजन है और 140 करोड़ देशवासियों की सेवा का लक्ष्य है।


अंतरिम बजट अंत्योदय के संकल्प के साथ ही नए भारत को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का रोड मैपः सीएम

इससे पहले सीएम योगी ने सोशल मीडया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट में 'विकसित भारत' का विजन, अंत्योदय का संकल्प और 'नए भारत' को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का 'रोड मैप' है। नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद।


 

2024 के प्रथम माह योगी सरकार को मिला 60 प्रतिशत अधिक राजस्व


सीएम योगी के प्रयासों का दिख रहा असर, जनवरी 2024 में प्रदेश सरकार को हुई 5,005.06 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति


गत वर्ष जनवरी 2023 की तुलना में जनवरी 2024 तक 15.60 प्रतिशत अधिक कुल 36,122.36 करोड़ रुपए की हुईं प्राप्तियां


लखनऊ, 1 फरवरी। उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के अभियान के साथ ही योगी सरकार प्रदेश की आय बढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है। जनवरी माह में प्रदेश सरकार को राजस्व प्राप्तियों के आंकड़ों का डेटा देखें तो सीएम योगी के प्रयास रंग लाते नजर आ रहे हैं। पिछले वर्ष जनवरी माह की तुलना में इस वर्ष यानी जनवरी 2024 में प्रदेश को करीब 60 प्रतिशत अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है।


वर्ष 2024 के प्रथम माह यानी जनवरी 2024 की राजस्व प्राप्तियों के जारी डेटा के अनुसार प्रदेश सरकार को इस दौरान कुल 5,005.06 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। यह गत वर्ष के माह जनवरी 2023 के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति में 59.17 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शा रहा है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2024 तक कुल 36,122.36 करोड़ रुपए की प्राप्तियां हुई हैं जो आलोच्य अवधि की गत वर्ष जनवरी 2023 की प्राप्तियों 31,246.62 करोड़ के सापेक्ष 15.60 प्रतिशत की वृद्धि की ओर इशारा कर रही है। यह आंकड़े बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश न सिर्फ निरंतर विकास की ओर अग्रसर है, बल्कि तेजी से अपने लक्ष्य की ओर भी बढ़ रहा है।

コメント


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0