
गोरखपुर, 22 जून 2023 : गोरखपुर में गुरुवार को 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' के अंतर्गत 1,500 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम आयोजन में शामिल होने खुद सीएम योगी पहुंचे। कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, सांसद रवि किशन भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 'जईसन सोचले रहनी ओइसन धनिया मोर बाड़ी', 'बड़ा नीक लागेला बलम जी के बोलिया' गाना गाया। सदर सांसद रवि किशन के गाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ठहाके मारकर हंसते रहे और काफी देर तक सीएम हंसते दिखे।
देखें सांसद के गाने 'जईसन सोचले रहनी ओइसन धनिया मोर बाड़ी', 'बड़ा नीक लागेला बलम जी के बोलिया' पर ठहाका लगाते सीएम योगी आदित्यनाथ का वीडियो...
Comentários