राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 2022 के चुनावी घोषणा पत्र जारी करने में अन्य दलों को पीछे छोड़ दिया है।
आरएलडी ने अपने इस चुनावी घोषणा पत्र को लोक संकल्प पत्र नाम दिया है। लखनऊ के रवींद्रालय स्थित पार्टी के कार्यक्रम में चौधरी जयंत सिंह बड़ी संख्या में प्रदेश भर से कार्यकर्ता के साथ यहां पहुंचे थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार चौधरी जयंत सिंह का लखनऊ आगमन हुआ है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम पहले ऐसी राजनीतिक पार्टी है कि हम चार महीने पहले ही अपना घोषणा पत्र सार्वजनिक कर रहे हैं। मैं मानता हूं कि हमने जो किसानों के लिए नौजवानों के लिए, व्यापार को हम कैसे बढ़ा सकते हैं। उद्योग धंधों को जो आवश्यकता है उसे लिया है। रोजगार कैसे सृजित होंगे, उसे संकल्प पत्र में शामिल किया गया है। महिलाओं के सशक्तिकरण को भी घोषणा पत्र में शामिल किया।
चौधरी जयंत सिंह आज जारी करेंगे आरएलडी का चुनावी घोषणा पत्रजयंत चौधरी ने कहा कि नौजवानों को एक करोड़ नौकरी देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार कह रही है कि हमने 40,0000 नौकरियां दीं. जगह-जगह होर्डिंग लगवा रही है, लेकिन युवा अभी भी बेरोजगार हैं। एक करोड़ नौकरियां देकर असंभव को संभव करके दिखा देंगे।
संकल्प पत्र में ये घोषणाएं
एक करोड़ नौकरियां
किसानों को आलू का डेढ़ गुना दाम
गन्ना किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम, 14 दिनों में भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा
चौधरी चरण सिंह कृषक सम्मान योजना दोगुना भुगतान किसानों का सम्मान
3 गुना बढ़ाई जाएगी वृद्धावस्था पेंशन की राशि
सशक्त महिला सक्षम महिला भर्तियों में पचास परसेंट आरक्षण
किसानों के लिए प्रभावी बीमा योजना.किसानों और बुनकरों के बिजली का पिछला बिल माफ आगे का बिल हाफ
पूर्वांचल बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना न्याय के लिए नहीं भटकना पड़ेगा
नए कृषि कानूनों के विरुद्ध विधानसभा में प्रस्ताव पारित करेंगे
जनता की सेवक होगी खाकी यूनिफॉर्म
कांशीराम शहरी श्रम कल्याण योजना मिलेगा हक होगा न्याय.लोकनायक जयप्रकाश नारायण सर्वोदय योजना पिछड़ों को मिलेगी छात्रवृत्ति बदलेगी उनकी नियति .गांव गांव डॉक्टर घर-घर दवाई आधारभूत संरचना का बिछेगा जाल बेहतर होंगे शहर रोशन होगा कस्बा और गांव
कृषि पशुपालन और डेयरी के लिए अलग बजट की व्यवस्था
नई खेल नीति खेलेगा उत्तर प्रदेश बढ़ेगा उत्तर प्रदेश.डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का विजन रालोद का मिशन
सबको भोजन सबको काम
कोविड मृतकों के आश्रितों को चार लाख की सहायता राशि
न्यायिक आयोग से जनता के विरुद्ध लंबित मुकदमों का निस्तारण
शहीदों का होगा मान एक करोड़ से होगा सम्मान
टीम स्टेट टुडे
Comments