google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

'जयन्त जी, BJP MLA सांड़ों की तरह नहीं घूमते,' अंडरपास के पानी में उतरकर बोले MLA


बुलंदशहर, 15 नवंबर 2022 : भाजपा के सदरविधायक प्रदीप चौधरी ग्रामीणोंकी समस्या कोदेख रेलवे केअंडरपास में भरेगंदे पानी मेंउतर गए। ग्रामीणोंके साथ गंदेपानी में उतरनेके बाद विधायकने डीएम सीपीसिंह को फोनकिया और इसमामले में शिकायतदर्ज कराई। इसीके साथ उन्‍होंने राष्‍ट्रीयलोकदल के मुखियाजयन्‍त चौधरीकी भाजपा विधायकोंपर की गईटिप्‍पणी काजवाब भी दिया।

पिछले माह हुईबरसात के बादसे भरा हैपानी

पिछले माह कईदिन हुई बरसातके बाद सेगांव धरपा केपास स्‍थतअंडरपास में पानीभरा है औरग्रामीण परेशानी झेल रहेहैं। विधायक प्रदीपचौधरी सोमवार कोसदर विधानसभा क्षेत्रके गांव धरपामें एक कार्यकर्ताके जन्मदिन मेंशामिल होने केलिए जा रहेथे। गांव जानेके लिए डीएफसीसीरेलवे लाइन केअंडरपास से गुजरनापड़ता है।

ग्रामीणों को देखगंदे पानी मेंउतरे

जैसे विधायकवहां पहुंचे तोदेखा कि गांवके कुछ लोगअंडरपास में भरेगंदे पानी सेगुजर रहे थे।ग्रामीणों को गंदेपानी से गुजरतेदेख विधायक भीगाड़ी से उतरगए। ग्रामीण भीविधायक के साथ-साथ चलनेलगे। वहीं सेविधायक ने डीएमको फोन करअंडरपास में पानीभरा होने कीशिकायत की। डीएमने विधायक सेकहा कि वीडियोबनाकर दें तोइस मामले मेंएफआइआर दर्ज कराईजाएगी।

रालोद मुखिया कोदिया जवाब

इसके बादविधायक ने कहाकि रालोद मुखियाजयन्‍त चौधरीकहते हैं किभाजपा विधायक सांड़ोंकी तरह घूमतेहैं। उन्हें मालूमनहीं है किभाजपा विधायक सांड़की तरह नहींघूमते, बल्कि एक कार्यकर्ताकी तरह घूमतेहैं। जनसेवा कोसर्वोपरि मानते हैं। उधर, विधायक के गंदेपानी में उतरनेका वीडियो वायरलहो रहा है।इससे पहले विधायकबीसा कालोनी मेंभी गंदे पानीमें उतर चुकेहैं। पार्क कीसफाई करके औरसड़क के गड्ढेभरने आदि समेतकई कार्य स्वयंकरने को लेकरचर्चा में आचुके हैं।

12 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0