google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

एक सरकार जो चल रही है सात साल से लगातार - 'सेवा ही संस्कार-सेवा ही संगठन'- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा



भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने केंद्र में सात साल पूरे किये। किसी राष्ट्रीय पार्टी के लिए आजादी के बाद ये पहला मौका है जब ना सिर्फ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई बल्कि दूसरी बार में पहले से ज्यादा जनमत हासिल कर देश की जनता का भरोसा जीता।


नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चल रही भाजपा की केंद्रीय सरकार के सात साल पूरे होने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।


विपक्ष पर हमला


मौजूदा कोरोना त्रासदी के दौरान जिस तरह का बर्ताव विपक्ष का रहा उसे लेकर नड्डा जमकर बरसे। वैक्सीन के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए नड्डा ने कहा कि पहले कोरोना के टीके को मोदी वैक्सीन बताया। हमारे वैज्ञानिकों का मनोबल तोड़ने की कोशिश की, लेकिन अब वे वैक्सीन के लिए चिल्ला रहे हैं। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का आत्मविश्वास जागा। देश आत्मनिर्भर की राह पर चल पड़ा है।


कांग्रेस पर निशाना


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ लोग साधक होते हैं और कुछ लोग बाधक होते हैं। साधक का काम है साधना करना और हमें पता है कि बाधा पहुंचाने वाले भी हमेशा मिलेंगे, लेकिन हमें अपने रास्ते से डिगना नहीं है।


केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को घेरा


कोरोना संक्रमण के दौरान सबसे ज्यादा अपाहिज स्थिति में दिल्ली की केजरीवाल सरकार रही। टेलीवीजन पर विज्ञापन देकर सरकार का प्रचार तो खूब हुआ लेकिन दिल्ली में मौत का खुला तांडव हुआ। जेपी नड्डा ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग हमारे ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहेंगे। ये वो लोग हैं, जो कभी वैक्सीन पर देश का मनोबल तोड़ते थे, जिन्होंने मोहल्ला क्लीनिक, प्रशासन पर बड़ी-बड़ी बात कही थीं, लेकिन जब कोरोना काल आया तो सारा विषय केंद्र सरकार पर छोड़ दिया।


नड्डा ने कहा कि देश का मनोबल तोड़ने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने कोरोना को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान दिए। कभी लॉकडाउन पर सवाल खड़े किए, कभी वैक्सीन पर रिसर्च के समय भी कई सवाल उठाए।



प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि की चर्चा


कोरोनाकाल में कई लोगों की जान गई। इस दौरान कई बच्चे अनाथ भी हो गए। ऐसे बच्चों के लिए पीएम मोदी ने विशेष योजना बनाई है। योजना के तहत उन्हें 18 वर्ष के आयु के बाद मासिक भत्ता दिया जाएगा। 23 वर्ष की आयु के बाद 10 लाख रुपये की राशि दी मिलेगी और मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जिस नीयत और ताकत के साथ पीएम मोदी जी ने इस देश को आगे बढ़ाने और इस संक्रमण से लड़ने का निश्चय किया है, निश्चित रूप से हमें इसमें सफलता मिलेगी।

सेवा दिवस, एक लाख गांव और भाजपा कार्यकर्ता


सरकार के सात साल पूरे होने पर कोरोना संक्रमण काल के चलते भाजपा इसे सेवा दिवस के रूप में मना रही है। आज एक लाख गांवों और बस्तियों में भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता सेवाभाव से जरूरतमंदों की सेवा करते हुए उनकी उनकी हर मुसीबत को सुलझाने के लिए प्रयासरत हैं। राहत सामग्री हो, राशन किट हो, भोजन की व्यवस्था हो, बुजुर्गों को दवाएं पहुंचानी हो और इसके साथ-साथ उनकी टेस्टिंग करानी हो, ऑक्सीजन या अन्य चीजों की व्यवस्था करनी हो। भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता इस काम में लगे हुए हैं।


भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद, मंत्री और सभी विधायकों ने तय किया है कि वो इस संक्रमण काल में भी लॉकडाउन में सारे प्रोटोकॉल को मानते हुए कम से कम दो गांवों या बस्तियों में जाकर वो सेवा कार्यों में भाग लेंगे।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0