google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

कानपुर देहात के परौंख ग्राम की धरती पर पड़े राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कदम

chandrapratapsingh

कानपुर, 3 जून 2022 : परौंख गांव काइंतजार खत्म होगया और राष्ट्रपतिराम नाथ कोविन्दअपने पैतृक ग्रामपहुंच गए, उनकेआने के कुछही देर बादप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भीआ गए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथऔर राज्यपाल आनंदीबेनपटेल का भीआगमन हो चुकाहै।

एसपीजी सुरक्षा केसाथ भारी पुलिसबल तैनात कियागया है। कार्यक्रमस्थल पर पंडालमें प्रशासनिक अफसरोंका अमला मौजूदहै। गांव मेंचप्पे चप्पे परफोर्स तैनात हैऔर मंच कीसुरक्षा के लिएखास इंतजाम किएगए हैं। कोईभी मंच तकन पहुंच सके, इसके लिए सुरक्षाघेरा तैयार कियागया है। कार्यक्रमस्थल पर मंचपर अतिथियों केस्वागत के लिएपुलिस बैंड पार्टीभी बिल्कुल तैयारहै। परौंख केलोगों को महामहिमऔर प्रधानमंत्री कोदेखने का बेसब्रीसे इंतजार है।पुलिस की निगरानीमें ग्रामीणों नेघरों की छतोंपर पहले सेही डेरा जमालिया। गांव मेंरहने वाले लोगोंके रिश्तेदार भीआ गए हैं, जिनकी जांच भीकराई गई है।
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0