राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खादी महोत्सव 2021 चल रहा है। यहां बहुत सारे खादी, सिल्क और रेशम से बने कपड़े बेहद सस्ते दामों पर मिल रहे हैं। इसके अलावा मिट्टी के बर्तन, बांस के उत्पाद और बहुत सारी शानदार वस्तुएं बहुत ही आकर्षक दाम पर उपलब्ध हैं।
देखिए पूरी रिपोर्ट - वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक कीजिए
इस महोत्सव की उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किया। उन्होंने कहा कि खादी हमारे सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ा है और आने वाला समय खादी का ही है। इसे ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के साथ खादी उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं भी शुरू की हैं।
उन्होंने कहा कि खादी को प्रोत्साहित करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ये 15 दिवसीय खादी महोत्सव है। जो 31 अक्टूबर तक चलेगा।
टीम स्टेट टुडे
Comments