गाजियाबाद, 17 मार्च 2023 : गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित शिप्रा मॉल ने एक करोड़ 41 लाख रुपये का नगर निगम का संपत्ति कर नहीं जमा किया था। निगम प्रॉपर्टी टैक्स की रकम की वसूली के लिए मॉल को सील करने पहुंची थी।
संपत्ति कर जमा न करने की स्थिति में नगर निगम की टीम ने मॉल को खाली कराते हुए सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन मॉल प्रबंधन की ओर के कर की राशि का आरटीजीएस कर दिया, जिसके बाद टीम ने अपनी कार्रवाई पर रोक लगा दी और वापस लौट गई।
लोगों को हुई परेशानी
टीम ने मॉल में खरीदारी करने रहे लोग बाहर निकला दिया। नगर निगम की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई को मॉल आए लोगों को खासी परेशानी का समान करना पड़ा। मॉल में पहुंचीं खुशबू ने बताया कि उनकी बिजनेस मीटिंग चल रही थी। अचानक माल को खाली करने का अनाउंसमेंट होने लगा। इससे मीटिंग भी प्रभावित हो गई।
Comments