राजधानी लखनऊ में उस समय हड़कंप मच गया जब दो महिलाओं ने विधानसभा के ठीक सामने खुद को आग लगा ली। अमेठी की रहने वाली 28 साल की गुड़िया और 50 साल की उसकी मां साफिया का स्थानीय लोगों से जमीन और नाली को लेकर विवाद था। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित पक्ष की सुनावाई नहीं की जिससे नाराज होकर मां और बेटी लखनऊ आईं और इस भयावह कांड को अंजाम दिया।
जानकारी मिली है कि आत्मदाह का प्रयास करने वाली दोनों महिलाओं में से एक 85 फीसदी तक झुलस गई है। दोनों को ही सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की ही हालत नाजुक है।
ये हाल तब है जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने आदेश दे रखा है कि जिले से किसी भी फरियादी को लखनऊ आने की जरुरत ना पड़े। स्थानीय स्तर पर ही डीएम और एसएसपी मामलों का संज्ञान लेकर समस्या का तत्काल निपटारा करें। इस घटना के बाद यूपी की सियासत में भूचाल आ गया है। विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है।
टीम स्टेट टुडे
Comments