फिरोजाबाद, 17 फरवरी 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो चरण में मतदान हो चुका है, तीसरा चरण आते आते मौसम का मिजाज गर्म होने के साथ राजनीतिक तपिश भी बढ़ चुकी है। गुरुवार को फिरोजाबाद में जनसभा को संबोधित करते समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आखिरी चरण आते आते भारतीय जनता पार्टी की भाप निकल जायेगी। उन्होंने कहा कि अब तक सब जान चुके हैं कि पहले और दूसरे चरण में ही हमने शतक मार लिया है। ये देख दूसरों की हवा निकल गई है।
फिरोजाबाद में गुरुवार दोपहर करीब 12.15 बजे जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में पांच साल तक युवा बेरोजगार रहा। यदि भाजपा फिर से आ गई तो पांच साल और घर पर बैठना पड़ेगा। सपा की सरकार बनेगी तो रोजगार मिलेगा। अखिलेश बोले चौथे चरण के बाद सपा की सरकार बन जाएगी। बीजेपी से बड़ा कोई झूठा नही है। याद है, इन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में चलेगा। सरकार आयी तो हवाई जहाज क्या एयरपोर्ट और बंदरगाह तक बेच दिए। 28 बैंकों का 23 हजार करोड़ लेकर लोग भाग गए। भागने वाले कहां के थे, जबाब में जनता बोली, गुजरात के।
Comments