google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

जग प्रसिद्ध लट्ठमार होली जब बलराम कुंड से शुरु हुई तो नजारा देखने वाला था!

Updated: Mar 30, 2021



मथुरा जनपद के कस्बा शेरगढ़ मैं स्थित बलराम कुंड से लट्ठमार होली निकाली गई। मंदिर महंत बाबा ने बताया की यह होली कस्बा शेरगढ़ में सदियों से चली आ रही है और हर वर्ष होलिका दहन वाले दिन निकाली जाती है। इसमें सभी श्रद्धालु व कस्बा वासी ग्वाल वालों अपनी ढालों को लेकर चलते हैं और हुरारिन लट्ठ लेकर चलती है। ढालों पर लट्ठ बरसते हैं। सभी कस्बा वासी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। यह होली यात्रा बलराम कुंड से शुरु होकर खिड़की मोहल्ला होते हुए गोपीनाथ मंदिर पहुंचती है। वहां से होली चौक होते हुए मेन बाजार में होते हुए वापस बलराम कुंड पर पहुंचकर समापन किया जाता है। रात्रि में रसिया गायन भजन संकीर्तन होता है। इस मौके पर सभी भक्तजन लठमार होली के साथ-साथ चलते हैं।



चंद्रमोहन दीक्षित (मथुरा)
चंद्रमोहन दीक्षित (मथुरा)

रिपोर्ट - चंद्र मोहन दीक्षित

टीम स्टेट टुडे















विज्ञापन
विज्ञापन

Kommentarer


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0