google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

योगी आदित्यनाथ को खास समुदाय की जान का बताया दुश्मन, दी बम से उड़ाने की धमकी, FIR

Writer's picture: statetodaytvstatetodaytv


उत्तर प्रदेश पुलिस के मुख्यालय में सोशल मीडिया के वॉट्सऐप नंबर पर योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने कहा है कि योगी एक खास समुदाय की जान के दुश्मन है इसलिए वह उन्हें बम से उड़ा देगा।


उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी पुलिस मुख्यालय के वॉट्सऐप नंबर पर भेजी गई। जिस नंबर से धमकी भरा मेसेज आया है, पुलिस ने उस नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मेसेज में योगी को एक खास समुदाय का दुश्मन बताते हुए धमकी दी गई है।

यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में गुरुवार देर रात लगभग साढ़े बारह एक वॉट्सऐप मेसेज आया। यह मेसेज यहां के सोशल मीडिया डेस्क के नंबर 7570000100 पर आया था। मेसेज में लिखा था, 'सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है वो।' यह मेसेज आने के बाद उच्चाधिकारियों को इसी सूचना दी गई।

Advt.

मोबाइल नंबर का रेकॉर्ड खंगाल रही पुलिस


अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि धमकी मोबाइल नंबर 8828453350 से आई थी। पुलिस ने इस नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। अब रेकॉर्ड निकाला जा रहा है कि यह नंबर किसके नाम का है।


19 मिनट के अंदर दर्ज हुई FIR


अधिकारियों ने बताया कि गोमती नगर थाने में धारा 505 (1) बी, 506 और 507 के तहत केस दर्ज किया गया है। खासबात यह है कि इस मामले में जरा भी देरी नहीं की गई। मेसेज रात में 12 बजकर 32 मिनट पर आया तो थाने में महज 19 मिनट के अंदर 12 बजकर 51 मिनट पर एफआईआर दर्ज करा दी गई।


Advt.

'जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा आरोपी'


अधिकारियों ने बताया कि मामले में कोई ढील न देते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। तेजी से धमकी देने वाली की तलाश हो रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Advt.

एडीजी 112 असीम अरुण ने बताया कि जिस नंबर से धमकी भरा संदेश आया, वह नंबर महाराष्ट्र का है। नंबर ऑन था और उसकी लोकेशन मुंबई में पाई गई, जिसके आधार पर एसटीएफ की एक टीम मुंबई भेजी गई है। अन्य जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। हालांकि जिस तरह से वाट्सएप संदेश के जरिए धमकी दी गई, उससे पुलिस इसे किसी शरारती तत्व की करतूत भी मान रही है।


टीम स्टेट टुडे


Advt.


17 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0