लायंस क्लब लखनऊ की ओर से लीलावती मुंशी बालगृह में कार्यक्रम का आयोजन
- statetodaytv
- Jul 30, 2021
- 1 min read

समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से अक्सर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिससे जरुरतमंदों की मदद की जा सके। इसी क्रम में लायंस क्लब की लखनऊ शाखा की ओर से सामाजिक दायित्व की पूर्ति की गई।
लायंस क्लब लखनऊ द्वारा लीलावती मुंशी बालगृह मोतीनगर में बच्चों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया। जिसमें बालगृह में रहने वाले बच्चों को भोजन कराया गया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

लायंस क्लब लखनऊ की ओर से लीलावती मुंशी बालगृह मोतीनगर में वस्त्रदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। लायंस क्लब से जुड़े सदस्यों ने नए-पुराने कपड़ों को एकत्र कर दान दिया ताकि वो जरुरतमंद लोगों के काम आ सकें। कार्यक्रम के दौरान बालगृह में रहने वाली बालिकाओं के प्रति विशेष ध्यान दिया गया।
इस मौके पर लायंस क्लब लखनऊ ड्रीम्स के अध्यक्ष अनिल अस्थाना, सचिव अजय महेंद्र, कोषाध्यक्ष अनुज निगम सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
टीम स्टेट टुडे

Comments