यूपी में दस जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश आ गया है। अनलॉक-2 में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने की कोशिश के तहत मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने आदेश जारी किया है।
इस दौरान सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाज़ार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बन्द रहेंगे। आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं रहेगी।
प्रदेश के सभी जिलों के साथ साथ राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। बीते दस दिनों में ना सिर्फ हाटस्पाट इलाकों में इजाफा हुआ है बल्कि कन्टेनमेंट जोन की जद इतनी बढ़ती जा रही हैं कि पूरे के पूरे जिले में एक बार फिर से लॉकडाउन करना पड़ा है।
वैसे तो 11 और 12 जुलाई को शनिवार और इतवार का दिन पड़ रहा है लेकिन जिस तरह की स्थितियां बन रही हैं उसमें लॉकडाउन बढ़ाया भी जा सकता है।
अनलॉक-1 और अनलॉक-2 के दौरान ना सिर्फ सड़कों पर भीड़ बढ़ी बल्कि लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन तक नहीं किया। ना चेहरे पर मास्क लगा और ना ही सेनेटाइजर का इस्तेमाल हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग की बात तो भूल ही जाइये। इस बीच दिल्ली एनसीआर से भी बहुत सारे लोग आए और गए। इससे कोरोना के मामलों में और इजाफा हुआ।
फिलहाल सरकार ने दो दिन का लॉकडाउन घोषित किया है लेकिन अगर हालात काबू में ना आए तो इसे बढ़ाना सरकार की जिम्मेदारी और मजबूरी दोनों ही होगी। वैसे लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने राजधानी के हज हाउस में एक हजार बेड का कोरोना आइसोलेशन सेंटर बनाने का आदेश सिर्फ 24 घंटे पहले ही दिया है।
टीम स्टेट टुडे
Comments