कोलकाता, 3 जनवरी 2022 : पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड केसों में भारी इजाफे के चलते सोमवार से सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा मुंबई और नई दिल्ली से उड़ानें भी सीमित कर दी हैं। अब हफ्ते में केवल दो दिन (सोमवार और शुक्रवार) इन शहरों से फ्लाइट्स चलेंगी। राज्य में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू भी लागू किया गया है।
मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 15 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच केवल जरूरी सेवाओं की अनुमति होगी। पश्चिम बंगाल में पिछले सात दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 12 गुना इजाफा होने के बाद राज्य सरकार ने प्रतिबंध लगाना शुरू किया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में रविवार को संक्रमण के 6,153 नए मामले दर्ज किए गए।
Comments