google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

लॉकडाउन तोड़ कर कोरोना लील रहा है जान – रहो सावधान



उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार दो दिन के लॉकडाउन में सड़कों पर लोगों की आमद कम हुई। लेकिन यूपी में शनिवार को भी कोरोना के 1986 नए केस आए। ऐसे में दो दिन के लॉकडाउन का कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिला है। अब यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या 45,177 तक पहुंच गई है। प्रदेश के तमाम जिलों में वीकेंड लॉकडाउन के कारण सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है।


लखनऊ पुलिस कमिश्नर ऑफिस में एक क्लर्क मिला कोरोना पॉजिटिव मिला है। 48 घंटे के लिए कार्यालय सील कर दिया गया है। आईपीएस नवनीत सिकेरा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कुल 54207 सैम्पल्स का कोविड टेस्ट हुआ। अभी प्रदेश में आइसोलेशन में 17264 लोग हैं। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 27,634 लोग ठीक होने के बाद कोरोना मुक्त हुए हैं। यूपी में अभी तक कुल 1084 मरीजों की जान गई है।


लखनऊ में भी लॉकडाउन से कोई खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। राजधानी के कई इलाकों में कोरोना के मरीज निकले हैं। अस्पतालों में जगह नहीं है। नए कोरोना सेंटर्स में सुविधाओं का टोटा है। कहीं पानी नहीं है तो कहीं वार्डब्वाय, डाक्टर और नर्स का भी टोटा है।


नोएडा, ग्रेटर नोएडा में लोगों को कोरोना की परवाह ही नहीं रह गई है। सड़कों पर लोग बिना काम के घूमते टहलते नजर आए। लोगों की बेपरवाही देखकर पुलिस को पूरी ताकत के साथ सड़कों पर उतरना पड़ा। पुलिस ने जम कर चालान काटे। बिना मॉस्क लगाए लोगों को मॉस्क देने के साथ ही सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। डीसीपी ने कहा कि लोग अनावश्यक रुप से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों की गाड़ियां रोककर वापस भेजा गया।


यूपी में एक हजार से ज्यादा लोगों की जान कोरोना संक्रमण के चलते जा चुकी है।


पूरे देश में बीते चौबीस घंटे में 34884 कोरोना के केस निकले हैं। जबकि बीते 24 घंटे में 671 मौत हुई है।

देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1038716 हो चुका है। अब तक 24 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।


टीम स्टेट टुडे



21 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0