गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में दीपांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नेहरु बाल वाटिका के समीप अल्कापुरी तिराहे पर शिव मेडकल के सामने कार्यक्रम को भव्य रुप दिया गया।
बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ साथ विशिष्टजनों ने भी देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद में दीप जलाकर उन्हें याद किया।
शिव मेडिकल्स, अनन्त फाउंडेशन और जागरुक व्यापारी मण्डल की ओर से आयोजित दीपांजलि कार्यक्रम मातृभूमि पर अनी जान तक न्यौछावर कर देने वाले यशस्वी शहीदों की स्मृति में किया गया।
लखनऊ के व्यस्त इलाकों में से एक इस अलीगंज के मुख्य तिराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में आम राहगीरों की भी बड़ी भागीदारी दिखी।
गणतंत्र दिवस से पहले इस तरह के आयोजन से ना सिर्फ देशभक्ति की भावना को व्यक्त करने का एक मौका बना बल्कि हर पीढ़ी के लोगों ने इसे भविष्य के लिए संस्कारी परंपरा का नाम दिया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता डाक्टर संदीप अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि देशभक्ति दिखाने की चीज नहीं होती लेकिन ऐसे सार्वजनिक मंच जरुर तैयार किए जा सकते हैं जिससे ना सिर्फ अमर शहीदों की स्मृतियों को जीवंत किया जा सके बल्कि भावी पीढ़ी को बताया जा सके कि देश किन वीर बलिदानियों का ऋणि हैं।
टीम स्टेट टुडे
Comments