उत्तर प्रदेश में जहां शराब की दुकानें खोलने को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर लगातार सवाल उठा रहा था, वहीं सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए शराब को महंगा कर दिया है। सरकार के इस फैसले से करीब 2070 करोड़ रुपये का अतिरिक्त रेवन्यू होने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश कैबिटनेट की मीटिंग में फैसला लिया गया कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शराब पर कुछ अतिरिक्त टैक्स लगाया जाएगा। फैसले के मुताबिक, विदेशी शराब (प्रीमियम) 180 एमएल तक 100 रुपये, 500 एमएल तक 200 रुपये और 500 एमएल से अधिक 400 रुपये महंगी करने का फैसला लिया गया है। वहीं विदेशी शराब (रेगुलर) 180 एमएल तक 20 रुपये, 500 एमएल तक 30 रुपये और 500 एमएल से अधिक 50 रुपये महंगी हो जाएगी। देसी शराब भी महंगी
सरकार के फैसले के मुताबिक, विदेशी शराब (इकॉनमी) अब 180 एमएल तक 10, रुपये, 500 एमएल तक 20 रुपये व 500 एमएल से अधिक 30 रुपये महंगी हो जाएगी। वहीं देसी शराब की हर बोतल पर पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसलिए लिया कीमत बढ़ाने का फैसला
कैबिनेट की मीटिंग के बाद हुई प्रेस कॉन्फेंस में बताया गया कि लॉकडाउन के चलते यूपी में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनने लगी। लॉकडाउन के दौरान 80 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गई। ऐसे में अवैध शराब पीने और उसे जान जाने का खतरा बना हुआ था, जिसके चलते सरकार ने यह फैसला किया कि शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की जाए। आपको बता दें कि इस दौरान अवैध शराब के धंधे में संलिप्त लोगों पर, या लॉकडाउन में शराब पीने वालों पर 3526 एफआईआर हुईं और 3627 लोग गिरफ्तार किए गए।
टीम स्टेट टुडे
Comments