कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था पर असर होते देख यूपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने (Petrol Price hike) का फैसला किया है। यूपी में पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 1 रुपये महंगा हो गया है। यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू किया जाएगा। यूपी सरकार की कैबिनेट (UP Cabinet) में यह फैसला आज लिया गया है।
आज रात 12 बजे से लागू होगी नई कीमत
यूपी के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, 'यूपी में पेट्रोल पर 2 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाया है। पेट्रोल-डीजल के नए दाम आज आधी रात से लागू होंगे। दाम बढ़ने के बाद यूपी में पेट्रोल की कीमत अब 71.91 पैसे की जगह 73.91 रुपये और डीजल 62.86 पैसे की जगह अब 63.86 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।
केंद्र ने बढ़ाया एक्साइज ड्यूटी
इससे पहले केंद्र ने सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया है। पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 13 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है।
दिल्ली-पंजाब में भी बढ़े दाम
दिल्ली और पंजाब ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया था। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रुपये और डीजल 7.10 रुपये महंगा हो गया है। वहीं पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है।
टीम स्टेट टुडे
Comments