लखनऊ में केजीएमयू के 320 बेड के कोविड अस्पताल का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किया। सीएम ने अस्पताल की सुविधाओं का जायजा भी लिया। केजीएमयू के ब्राउन हॉल में लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, विधि मंत्री ब्रजेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के अलावा केजीएमयू वीसी डॉ. बिपिन पुरी भी मौजूद रहे।
केजीएमयू के कोविड अस्पताल में कुल 320 बेड हैं। इसमें 100 आईसीयू बेड हैं। 6-6 बेड पीआईसीयू और एनआईसीयू भी हैं। चार ऑपरेशन थियेटर और एक लेबर रूम भी है। शवों के लिए एक मॉर्च्यूरी, दवाइयों के लिए फार्मेसी, कोविड समेत अन्य सभी जांच के लिए पैथोलॉजी और माइक्रोबायॉलजी की सुविधा भी अस्पताल में है। किचन और कपड़े धोने के लिए एक लांड्री भी यहीं पर बनाई गई है। बायोमेडिकल वेस्ट की व्यवस्था भी यहां की गई है।
इस बीच राजधानी में कोरोना के मामले चरम पर हैं। औसतन आठ सौ से हजार केस प्रतिदिन निकल रहे है।
Comments