google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

यूपी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार,24 घंटे में 360 नए मामले, लखनऊ में महानगर सील, 78 हजार बेड तैयार



यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 360 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यूपी में एक दिन में यह आंकड़ा अबतक का सबसे ज्यादा है। इतनी बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद शासन-प्रशासन समेत सरकार में हड़कंप मच गया है। कोरोना के नए मामलों की जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने दी।


अमित मोहन प्रसाद ने कहा, 'पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 360 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में ऐक्टिव मामलों की संख्या 2,130 पहुंच गई है जबकि कोरोना वायरस की वजह से अबतक 127 लोगों की मौत हुई है और 3099 लोगों को इलाज के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा, 'जब से अन्य राज्यों से भारी संख्या में प्रवासी श्रमिक एवं कामगार लौट रहे हैं, तब से संक्रमण के मामले भी अधिक सामने आ रहे हैं । अब तक इस संक्रमण से 127 लोगों की मौत हो चुकी है।


Advt.

प्रवासी मजदूरों की वापसी, बढ़े कोरोना केस


प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) ने बताया कि जब से प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के नमूने लेने शुरू किए हैं, मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आशा कार्यकर्ताओं ने प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के घर-घर जाकर पांच लाख 42 हजार 543 प्रवासी श्रमिकों से संपर्क किया और 46,142 के नमूने एकत्र किए। इनमें से 1230 प्रवासी श्रमिक संक्रमित निकले। प्रसाद ने बताया कि 13,178 लोगों को आइसोलेशन सेंटर्स में रखा गया है। बुधवार को कुल 6740 नमूनों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि अब कोरोना अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़कर लगभग 78, 500 हो गई है।


'मई के अंत तक बेडों की संख्या 1 लाख'


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कोविड-19 अस्पतालों में 78 हजार से अधिक बेड की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि इस महीने (मई) के अंत तक बेड की संख्या बढ़ाकर एक लाख की जानी चाहिए । मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन की समीक्षा करते हुए कोविड चिकित्सालयों में कुल 78,033 बेड की व्यवस्था हो जाने पर संतोष व्यक्त किया।


Advt.

लक्षणों के आधार पर दी गई सलाह


प्रमुख सचिव ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार उपयोग किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष से अब तक 26,512 लोगों को फोन किया जा चुका है। उनमें से 74 लोग संक्रमित निकले, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुल 42 लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं और 401 लोग आइसोलेशन केंद्र में हैं। प्रसाद ने बताया कि अब तक हॉटस्पाट और गैर-हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 68 लाख 72 हजार 936 घरों में तीन करोड़ 43 लाख 80 हजार से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया गया है और उन्हें लक्षणों के आधार पर सलाह दी गई है।


Advt.

राजधानी लखनऊ का हाल


भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में आज दिनांक 21/5/2020 को पेपर मिल कॉलोनी, निशातगंज गली नंबर 1,2,3,4 ,5,6,7, न्यू हैदराबाद , बल्दा कॉलोनी ,पुराना बादशाह नगर क्षेत्र में संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्य 37 टीम एवं 17 सुपरवाइजर की टीमों द्वारा कार्य किया गया। प्रत्येक टीम में 1 स्वास्थ्य विभाग, एक प्रशासन से तथा एक पुलिस विभाग के सदस्य सम्मिलित थे । टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया ।टीम द्वारा 3155 घर का भ्रमण किया गया तथा 13772 जनसंख्या को आच्छादित किया गया ।


दिनांक 21 मई 2020 को सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 222 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया तथा जांच हेतु केजीएमयू भेजा गया। आज 2 पॉजिटिव रोगी ( 2 पुरुष )पाए गये । उक्त में दोनों केस बाहर से आए हुए प्रवासी श्रमिक हैं । आज 8 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया


महानगर सिविल अस्पताल इलाका सील। सिविल अस्पताल में दो कोरोना पॉज़िटिव केस निकले हैं जिसकी वजह से छंन्नीलाल चौराहे से गोल मार्किट चौराहे के बीच 500 मीटर रेडियस का इलाका सील कर दिया गया है।


टीम स्टेट टुडे


Advt.

254 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0