प्रयागराज, 05 नवम्बर 2022 : मनी लांड्रिंग के केसमें गिरफ्तार किएगए विधायक अब्बासअंसारी को आजशनिवार को प्रयागराजकी जिला अदालतमें पेश कियाजाएगा। रिमांड बनवाने केबाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमअब्बास को फिरसे अपनी कस्टडीमें लेगी औरउसके बाद पूछताछकरेगी।
रिमांड पर लेकरईडी करेगी पूछताछ : उल्लेखनीय हैकि बांदा जेलमें बंद माफियामुख्तार अंसारी के बेटेअब्बास अंसारी को शुक्रवारकी रात ईडीने गिरफ्तार कियाथा। अघोषित संपत्तिसहित कई अन्यजानकारी के लिएउसे रिमांड परलेकर पूछताछ किएजाने की बातबताई जा रहीहै।
नौ घंटेईडी की पूछताछके बाद अब्बासको गिरफ्तार कियागया था : माफियामुख्तार अंसारी के विधायकबेटे अब्बास अंसारीसे ईडी नेशुक्रवार को करीबनौ घंटे तकप्रयागराज शहर केसिविल लाइंस स्थितअपने कार्यालय मेंपूछताछ की थी।उससे माफिया मुख्तारकी बेनामी संपत्तियोंके बारे मेंजानकारी जुटाई गई। देशछोडऩे की आशंकापर ईडी नेउसे पहले हीलुकआउट नोटिस जारी कीथी। बताते हैंकि पूछताछ मेंअब्बास ईडी केसभी सवालों काजवाब गोलमोल तरीकेसे देता रहा।देर रात करीब 12 बजे ईडी नेउसे गिरफ्तार कियाथा।
मुख्तारपर मनी लांड्रिंगमामले में पूछताछके लिए अब्बास कोदी गई थीनोटिस : मऊ सेविधायक अब्बास अंसारी कोईडी ने बांदाजेल में बंदमाफिया मुख्तार अंसारी केखिलाफ दर्ज मनीलांड्रिंग के मामलेमें पूछताछ केलिए नोटिस जारीकिया था। ईडीके कार्यालय मेंशुक्रवार दोपहर करीब दोबजे बड़े गोपनीयतरीके से पहुंचा।जांच एजेंसी कोपूछताछ और दस्तावेजमें कई ऐसेसाक्ष्य मिले थे, जिनके आधार परअब्बास को आरोपितबनाया गया था।
अब्बासअंसारी के चालकको पूछताछ केबाद छोड़ा गया : सूत्रों की मानेंतो माफिया मुख्तारअंसारी की बेनामीसंपत्तियों, जमीन औरमकान के साथउसके करीबियों केबारे में सवालपूछे गए। करीबियोंके पास कितनेकी संपत्ति है।करीब नौ घंटेतक उससे पूछताछकी गई। उसकेपास मौजूद कुछदस्तावेज को भीअधिकारियों ने देखाऔर रख लिया।पूछताछ में ईडीको कई अहमजानकारियां मिलीं। इसके बादअब्बास को गिरफ्तारकर लिया गया।उसके चालक रविकुमार शर्मा सेभी ईडी नेपूछताछ की। उसेरात करीब 10 बजेछोड़ दिया गया।
Comments