google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप कर रही है इंतजार 10वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं का –आपको करना है ये काम




महर्षि महेश योगी नेशनल टैलेंट हंट का आग़ाज आगामी 03 मार्च से शुरु हो गया है| राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई है | इस प्रतियोगिता में सफल स्टूडेंट्स को 10 लाख रुपये से ज्यादा के नगद पुरस्कार एवं महर्षि विश्वविद्यालय के किसी भी कोर्स में दाखिला लेने पर छात्र-छात्राओं को 2.5 करोड़ तक की स्कालरशिप प्रदान की जायेगी|


कैसे करें आवेदन


प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि सूचना एवं तकनीकी विश्वविद्यालय कर रहा है| इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा| परीक्षा जून महीने में दो चरणों में ऑनलाइन होगी| उसके बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी| अंतिम परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह में घोषित होंगे|


विशेष स्कॉलरशिप कार्यक्रम


प्रतियोगिता में शामिल एक हजार स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय ने विशेष स्कालरशिप देने का फैसला किया है| विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पूज्य महर्षि महेश योगी जी की नीतियों के अनुरूप हम शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का प्रयास कर रहे हैं| यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता भी उसी क्रम में पहली बार आयोजित की जा रही है| श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने महर्षि जी के अनुयायियों से अपील की है कि वे अपने पुत्र-पुत्रियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने को प्रेरित करें|


कैसे होगी परीक्षा और चयन


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीपी सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को पहले चरण में सामान्य ज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट देना होगा| दूसरे चरण में रीजनिंग एवं एनालिटिकल सवाल पूछे जायेंगे| दोनों ही चरणों में सौ-सौ सवाल पूछे जायेंगे| तीसरे चरण में साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की जायेगी| पहले चरण में सफल स्टूडेंट्स ही दूसरे चरण का एग्जाम देने के लिए अधिकृत होंगे| दूसरे चरण में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से गुजरना होगा| फिर नगद पुरस्कार एवं स्कालरशिप की अंतिम सूची जारी की जायेगी|


कितनी है स्कालरशिप


प्रतियोगिता का पहला नगद पुरस्कार 2.51 लाख है| 1.21 लाख के दो पुरस्कार, 51-51 हजार के तीन और 25-25 हजार रुपये के चार पुरस्कार दिए जायेंगे| 11-11 हजार रुपये के दस तथा पांच-पांच हजार रुपये के 30 नगद पुरस्कार भी स्टूडेंट्स को दिए जायेंगे| ये पुरस्कार एक समारोह में वितरित किये जाने की योजना है|


किस कैंपस में कितनी स्कालरशिप


जो स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय के लखनऊ या नोएडा कैम्पस में संचालित कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहेंगे उनमें क्रमशः टॉप 100 को ट्यूशन फी सौ फीसदी, 200 को 75 फीसदी, 300 को 50 फीसदी और 400 को 25 फीसदी स्कालरशिप दी जायेगी|


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0