लखनऊ, 19 मई 2022 : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ जनसभा को संबोधित करने वाराणसी पहुंची थीं। उस समय उन्होंने काशी विश्वनाथ स्थित बाबा के दर्शन भी किए थे। उस वक्त ममता दीदी की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी जिसमें वह भगवान भोले शंकर के प्रिय नंदी के कान में मन्नत मांगते हुए दिख रही हैं। यह वही नंदी हैं जो ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की तरफ देख रहे हैं। अब लोग इंटरनेट मीडिया पर उसी तस्वीर को पोस्ट कर खूब चुकटी ले रहे हैं कि नंदी से उन्होंने आखिर क्या मांग लिया?
यूपी विधानसभाचुनाव के दौरानममता बनर्जी वाराणसीपहुची थीं। बाबादरबार में आकरवहां स्थित नंदीके कान मेंअपनी मन्नत मांगीजो चर्चा मेंआ गई। हालांकि, तब उन्होंनेबाबा दरबार मेंनंदी के कानमें क्यामनौती मांगी यहस्पष्टनहीं हुआ था।अब जब वाराणसीकी ज्ञानवापी मस्जिदका मुद्दा गरमागया है कितब लोग ममताबनर्जी की उसीतस्वीर को खूबसाधा कर रहेहैं।
बंगाल की सीएमममता बनर्जी कीनंदी महाराज केकान में मन्नतमांगते तस्वीर इंटरनेट मीडियापर पोस्ट करलोग कमेंट कररहे हैं कि 'कुछ कहीं हैंहमरी नंदी केकान में... तभीतो...'। डाअरविंद राय लिखतेहैं 'कुल बवालक जड़ इहेटीएमसी वाली हौ, इहां आके नंदीके कान मेंपता नाहीं काबोल देहली किसर्वे शुरू होगइल, नंदी भड़कगइलन।'
बता देंकि वाराणसी मेंज्ञानवापी मस्जिद मामले मेंसर्वे का कामपूरा हो चुकाहै। रिपोर्ट भीवाराणसी कोर्ट में पेशकर दी गईहै। ज्ञानवापी मस्जिदपरिसद के सर्वेके दौरान वहांस्थित वजूखाने मेंशिवलिंग मिलने का दावाकिया गया है।हिंदू पक्ष केसदस्यों ने कहाहै कि ज्ञानवापीमें जितना सोचाथा उससे ज्यादासाक्ष्य मिले हैं।वहां बाबा मिलगए हैं, जिनकीनंदी प्रतीक्षा कररहे थे।
ज्ञानवापी मस्जिद मामलेपर सुप्रीम कोर्टमें भी गुरुवारको सुनवाई हुई।हालांकि यह सुनवाईमहज पांच मिनटचली। इस दौरानजस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ नेकहा कि निचलीअदालत, यानी बनारसकोर्ट, जहां सुनवाईहो रही है, वो इस मामलेपर कोई भीएक्शन लेने सेबचे। कोर्ट नेकहा कल तकइस मामले मेंसुनवाई टाल दें।कल, यानी शुक्रवारको तीन बजेइस मामले परसुनवाई करेंगे।
Comments