कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब से भले फैला हो लेकिन इस वायरस की उत्पत्ति में चमगादड़ों की भूमिका को भी दुनिया ने नकारा नहीं है। लीलाधारी भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा की तहसील महावन का खेड़िया गाँव दहशत में है। वजह है उल्टे लटकने वाले दिन में गायब रहने वाली चमगादड़। यहां वर्षों से बन्द पड़े एक बहुत पुराने मकान में इनका डेरा जमा हुआ है। यहां इनकी तादाद हजारों में है। चमगादड़ो को देख स्थानीय लोगों मे भय व्याप्त है।
ग्रामीणों ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से इन चमगादड़ों से पीछा छुड़ाकर कोरोना जैसी भयंकर महामारी को फैलने से रोकने की मांग की है। चमगादड़ो के वायरल हुई वीडियो की पड़ताल मौके पर जाकर की गई तो तथ्य बिल्कुल सही पाए गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि गांव में दहशत का माहौल है अभी तक किसी अधिकारी ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया है।
टीम स्टेट टुडे
Comments