मथुरा में आए आंधी तूफान से दिव्य कुंभ आयोजन में काफी नुकसान हुआ है। ब्राह्मण सेवा संघ शिविर का गेट तहस नहस हो गया। गरुण पांडाल का विशाल गेट भी गिर गया हांलाकि कोई हताहत नहीं हुआ। कुंभ में गरुण मूर्ति ब्राह्मण सेवा शिविर अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है।
आंधी में गेट गिरने पर सतर्क ब्राह्मण समाज और पुलिस के रहते कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन मेले में संतो के सेवर तंबू उखड़ गए हैं। भारी नुकसान हुआ है। सवाल है कि कुंभ के अंतिम दिन 3 दिन बचे हैं जो बड़ी चुनौती साबित होंगे।
मौके पर कार्ष्णि नागेंद्र जी महाराज और संत समाज के कई लोग पहुंचे। कुंभ को लेकर सभी ने चिंता जाहिर की। पुलिस प्रशासन भी मौका मुआयना करने पहुंचा जहां कुंभ में ब्राह्मण सेवा संघ शिविर का विशाल गेट बना हुआ है।
आंधी, तूफान और तेज बरसात से किसान भी परेशान हैं। खेतों में फसल खड़ी है और मौसम बिगड़ने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है।
रिपोर्ट - चंद्रमोहन दीक्षित
टीम स्टेट टुडे
Comments