लखनऊ, 25 दिसंबर 2022 : बसपा चीफ मायावतीने देश औरप्रदेश की जनताको क्रिसमस पर्वबधाई दी। ईसाईमजहब को माननेवालों को उन्होंने खास संदेशदेते हुए कहाकि सेक्युलरसंविधान के तहतदेश में सभीसुख-शान्ति तथाखुश व खुशहालीसे रहें।
ईसाई मजहबके मानने समस्तभाई-बहनों कोशुभकामनायें
मायावती ने ट्वीटकर कहा किक्रिसमस पर्व कीसभी देशवासियों वखासकर ईसाई मजहबके मानने वालेसमस्त भाई-बहनोंको हार्दिक बधाईएवं शुभकामनायें। अपनेसेक्युलर संविधान के तहतदेश में अन्यसभी धर्म केलोगों की तरहये लोग भीसुख-शान्ति तथाखुश व खुशहालीके साथ अपनाजीवन व्यतीत करें, यही कामना।
धर्म परिवर्तनको लेकर कीजा रही कट्टरवादीराजनीति
इतना हीनहीं मायावती नेधर्म परिवर्तन परभी सवाल खड़ेकिए। उन्होंनेधर्म परिवर्तन कोलेकर देश भरमें बवाल मचायाजाना अनुचित वचिन्तनीय। जबरन हरचीज बुरी होतीहै और बुरीनीयत से धर्मबदलना व बदलवानादोनों ही गलत।अतः इस मुद्देको सही परिप्रेक्ष्यमें देखना वसमझना जरूरी। इसकोलेकर की जारही कट्टरवादी राजनीतिसे देश कोलाभ कम, हानिज्यादा।
सीएम योगीने कहा थाक्रिसमस की आड़में न होनेपाए मतांतरण
बता देंकि एक दिनपूर्व ही मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नेक्रिसमस और माघमेला में सुरक्षाप्रबंधों की समीक्षाबैठक के दौरानअधिकारियों को सख्त निर्देशदिए थे। उन्होंनेकहा था कि 25 दिसंबर को क्रिसमसके अवसर परधर्मगुरुओं से संवादस्थापित कर शांति-व्यवस्था कायम रखीजाए। शरारती तत्वमाहौल बिगाड़ने केलिए ऐसे मौकोंकी तलाश मेंरहते हैं। यहसुनिश्चित किया जाएकि क्रिसमस कीआड़ में कहींमतांतरण की कोईघटना न होनेपाए।
Comments