मेरठ, 10 मई 2022 : मेरठ मेंएक बार फिररोटी या नानपर थूक लगानेका मामला सामनेआया है। मेरठके अतरौली गांवमें एक शादीसमारोह के दौराननान बनाने वक्त उसपर थूकने वीडियोवायरल होने सेसनसनी फैल गई।पुलिस ने फिलहालआरोपित को गिरफ्तारकर लिया है।इससे पूछताछ भीकी जा रहीहै। मेरठ औरआसपास के जिलोंमें इसके पूर्वभी कई बारशादी समारोहों मेंरोटी या नानपर थूक लगानेके मामले सामनेआ चुके हैं।अब इस नएमामले के चलतेरोटी पर थूकफिर सुर्खियों मेंहै।
थूकने का वीडियोभी वायरल
मेरठ केखरखौदा में अतराडागांव निवासी नरेशकुमार की बेटीकी शादी सोमवारको आयोजित थी।शादी में उसनेनाम रोटी बनानेका काम हापुड़निवासी फिरोज पुत्र वाजिदको दिया था।रोटी बनाते हुएथूकते हुए फिरोजका वीडियो वायरलहुआ।
वीडियो के आधारपर पीड़ित नेपुलिस को सूचनादेकर आरोपित केखिलाफ मुकदमा दर्जकराया। पुलिस ने मुकदमादर्ज करते हुएआरोपित को गिरफ्तारकर लिया है।
वहीं थानाप्रभारी जितेंद्र कुमार दुबेका कहना हैकि मामले मेंजांच कर आवश्यककार्रवाई की जाएगी।इस बीच रोटीपर थूक केमामले में भाजपाइयोंने आरोपित पररासुका के तहतकार्रवाई की मांगकी है। पीड़ितने कार्यकर्ताओं केसाथ थाने पहुंचकरआरोपित के खिलाफकड़ी कार्रवाई कीहै।
पहले सामनेआ चुके हैंमामले
गौरतलब है किबीते वर्ष दिसंबरमें कंकरखेड़ा केनंगलाताशी में एकसगाई समारोह मेंतंदूर में रोटीबनाने के दौरानथूकने का मामलासामने आया था।कंकरखेड़ा निवासी सियानंद केबेटे की एकदिसंबर को सरधनारोड पर कोल्डस्टोर के पाससगाई समारोह था।सियानंद ने पुलिसको बताया थाकि उनके बेटेकी सगाई समारोहके दौरान जबमेहमान खाना खारहे थे, तबतंदूर की रोटीबना रहा नंगलाताशीके पास लक्ष्मीनगरकैथवाड़ी निवासी नौशाद रोटीपर थूककर तंदूरमें दे रहाथा। किसी रिश्तेदारने पूरे प्रकरणका मोबाइल परवीडियो बना लिया।पुलिस ने बादमें नौशाद कोगिरफ्तार कर लियाथा।
जनवरी में बागपतमें रोटी परथूक का मामला
मेरठ हीनहीं बागपत मेंभी इसी सालजनवरी में रोटीपर थूक लगानेका मामला सामनेआया था। बागपतके खेकड़ा मेंएक होटल मेंसंप्रदाय विशेष के युवककी थूक करतंदूरी रोटी बनानेका वीडियो इंटरनेटमीडिया पर वायरलहुआ था। आक्रोशितहिंदू जागरण मंचके कार्यकर्ता नेयुवकों के साथकोतवाली पर हंगामाकर आरोपित परकार्रवाई की मांगकी थी। इसकेपहले शामली मेंभी रोटी परथूक का मामलाआया था। पुलिसने रोटी बनानेवाले संप्रदाय विशेषके युवक कोहिरासत में लेकरपूछताछ की थी।इस प्रकरण केदौरान कुछ युवकहोटल संचालक कोबुरा भला कहनेलगे थे तोउन्हें रुपये का लालचभी दिया गयाथा।
Comments