मानसिक रुप से कमजोर व्यक्ति को दबंगों ने पागलों की तरह पीटा – इनका इलाज जरुरी है
- statetodaytv
- Apr 2, 2021
- 1 min read

कभी कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिससे हमारे समाज की लाचारी ही झलकती है। मामला बहराइच जिले का है। थाना रुपैडिहा क्षेत्र के बाबागंज इलाके में एक मंदबुद्धि युवक की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
पीड़ित शख्स का नाम राजेश कुमार तिवारी है जो थाना सुजौली इलाके का निवासी है। जानकारी के मुताबिक मंदबुद्धि व्यक्ति ने जमीन पर कूड़ा जला दिया। जिस जगह पर कूड़ा जलाया वो जमीन विवादित है। मंदबुद्धि की हरकत पर आग बुझाने के बजाय नाराज दबंगों ने राजेश को बुरी तरह पीटा।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दबंगों ने मंदबुद्धि राजेश तिवारी को सड़क पर घसीट घसीट कर जम कर उसकी पिटाई की। इस दौरान स्थानीय तमाशबीन बने रहे। किसी ने मानसिक रुप से कमजोर व्यक्ति की मदद करने की जहमत नहीं उठाई। सिर्फ इतना ही नहीं मानसिक रुप से कमजोर व्यक्ति की पिटाई करने के बाद दबंग उसे उठाकर ले गए। पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।
टीम स्टेट टुडे

Comments