लखनऊ, 7 मई 2022 : राजधानी के गोमतीनगर स्थित बौद्धशोध संस्थान मेंआयोजित मिशन मोदीअगेन पीएम कार्यक्रममें एक बारफिर सपा संरक्षकव पूर्व मुख्यमंत्रीमुलायम सिंह यादवकी बहू अपर्णाबिष्ट यादव नेस्पष्ट किया हैकि पीएम नरेंद्रमोदी के विचारोंसे प्रेरित होकरऔर पार्टी कीनीतियों को देखकरही मैंने भारतीयजनता पार्टी कोज्वाइन किया था।
अपर्णा ने कहाकि मैं भाजपामें इसलिए नहींआई हूं किमेरी परिवार सेकोई लड़ाई थीया मैं परिवारसे लड़ना चाहतीथी, बिल्कुलनहीं। मैं कोईलड़ाकू नहीं हू, मैं लड़ना नहींचाहती हूं। मैंचाहती हूं किविचार सापेक्ष राजनीतिके लिए लोगआगे आए, युवाऔर महिलाएं आए।हम सब लड़नेके लिए नहींबने हैं। हमक्यों लड़े आपसमें? हम सबकुरीतियों से लड़े, हम लोग कोईबहुबली तो हैंनहीं।
गुरुवार को मिशनमोदी अगेन पीएमकार्यक्रम में नारीशक्ति स्वरूपा सम्मानसमारोह में अपर्णाबिष्ट यादवबोल रही थी।उन्होंने कहा किमहिलांए जो देखतेही समझ जातीहै, यह व्यक्तिहमारे लिए कैसाहोगा, उसकी नजरकैसी है, इसकाभाव कैसा है, इसका आचरण कैसाहोगा। यह महिलाओंको भली भांतिअवगत हो जाताहै। अपर्णा नेकहा कि जबपीएम नरेंद्र मोदीपहली बार प्रधानमंत्रीबने थे, तभीमहिलाओं ने यहसोच लिया थाकि देश केलिए उचित प्रधानमंत्रीकौन होगा? बिष्टने कहा किविचारों की सापेक्षताके अधिकृत हीभाजपा ज्वाइन कियाथा। आज मैंउस पर कामकर रही हूं।
बता देंकि उत्तरप्रदेश में यादवकुनबे की बहूअपर्णा यादव, मुलायम सिंहयादव की दूसरीपत्नी साधना यादवके बेटे प्रतीकयादव की पत्नीहैं। उनका जन्म 1 जनवरी 1990 को हुआथा। उनके पिताअरविंद सिंह बिष्टएक पत्रकार रहेहैं। उनके पिताको समाजवादी पार्टीकी सरकार मेंसूचना आयुक्त बनायागया था। वहीं, उनकी मां अंबीबिष्ट लखनऊ नगरनिगम में अधिकारीहैं। स्कूल केदिनों में हीअपर्णा और प्रतीककी मुलाकात हुईथी।
Comments