विधायक बरखेड़ा ने तीन दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
- chandrapratapsingh
- Mar 23, 2023
- 1 min read

पीलीभीत, 23 मार्च 2023 : तीन दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का गांधी स्टेडियम परिसर में विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द एवं मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया। विधायक ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण किया।
उद्घाटन के अवसर पर उनके द्वारा प्रदर्शनी में स्टालों का भ्रमण किया गया और उनकी जानकारी ली। इस दौरान विधायक द्वारा स्टॉलों से खरीददारी भी की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी में लगाये गये स्टालो से अधिक से अधिक खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की खरीददारी करने एवं ग्रामोद्योग से जुड़ने हेतु लोगों से अपील की गई तथा विभिन्न प्रकार विभाग में संचालित ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई।
उक्त प्रदर्शनी के कार्यक्रम सफल संचालन मंसूर अहमद शम्सी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य पॉलिटेक्निक, डीडीएम नाबार्ड, प्राचार्य पॉलिटेक्निक पूरनपुर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा जनप्रनिधि व कार्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments