ओडिशा, 1 अक्टूबर 2023 : ओडिशा के कानून मंत्री जगन्नाथ सारका (Law Minister Jagannath Sarka) ने शनिवार को विधानसभा को सूचित किया कि पुरी में जगन्नाथ मंदिर के पास ओडिशा और छह अन्य राज्यों में 60,822 एकड़ से अधिक भूमि है।
बीजू जनता दल(BJD) सदस्य प्रशांत बेहरा के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, मंत्री (Jagannath Sarka) ने कहा कि ओडिशा के 30 जिलों में से 24 में महाप्रभु जगन्नाथ बिजे, श्रीक्षेत्र पुरी के नाम पर कुल 60,426.943 एकड़ भूमि की पहचान की गई है।
उन्होंने कहा कि इनमें से श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (Shri Jagannath Temple Administration) को 38,061.892 एकड़ भूमि पर अधिकार का अंतिम रिकॉर्ड प्राप्त हो गया है। इसी तरह, छह अन्य राज्यों में 395.252 एकड़ जमीन भगवान जगन्नाथ के नाम पर चिन्हित की गई है।
जगन्नाथ मंदिर अधिनियम के तहत मामला दर्ज
मंत्री ने कहा कि मंदिर (Jagannath Temple) ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही राज्य के विभिन्न तहसीलों में 974 अतिक्रमण मामले दर्ज कराए हैं। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (Jagannath Temple) के अधिकारियों द्वारा उचित जांच के बाद, श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम, 1955 के प्रावधान के अनुसार यह मामले दर्ज किए गए थे।
जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को मिल चुका है अंतिम अधिकार रिकॉर्ड
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (Jagannath Temple Administration) यानि एसजेटीए को 38,061.892 एकड़ जमीन का अंतिम अधिकार रिकॉर्ड (आरओआर) मिल चुका है।
कानून मंत्री ने अपने बयान में विधानसभा को बताया कि ओडिशा(odisha News) के अलावा 6 राज्यों में भगवान जगन्नाथ (Bhagwan के नाम 395.252 एकड़ जमीन की पहचान की गई है। इसमें गुजरात के अलावा और भी कई शहर शामिल हैं।
Comments