राजधानी में गुरुवार को एक होटल में प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रेमी युगल कृष्णा नगर स्थित होटल मोमेंटम में बुधवार से रुके थे। काफी देर तक कमरा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।पुलिस ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल बुधवार को करीब 12:45 बजे होटल बुक कराकर ठहरे थे। सुबह काफी देर तक कमरा नहीं खुलने पर होटल के कर्मचारियों को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
दोनों सरोजिनी नगर के रहने वाले हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।सूत्रों के मुताबिक राहुल वर्मा और नैन्सी वर्मा प्रेमी युगल लिव इन रिलेशन में थे। अनुसार युवक राहुल वर्मा ने प्रेमिका की हत्या के बाद खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राहुल ने नैंसी के गले और चेहरे पर खाना खाने वाले कांटे और चम्मच से 70 से 80 वार किए। उसकी बेल्ट से पिटाई भी की। खून से सनी बेल्ट और चम्मच मौके पर पुलिस को मिला है। प्रेमी युगल बीते दिन लखनऊ के कृष्णानगर के होटल मोमेंट में रुके थे। प्रेमी युगल एक दूसरे बीते चार साल से जानते थे। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बीते दिन नैंसी अपने घर से गायब थी जिसकी शिकायत घरवालों ने पुलिस में दर्ज कराई थी।
टीम स्टेट टुडे
Comments