पीलीभीत, 3 अक्टूबर 2022 : पीलीभीत शारदीय नवरात्र के आठवें दिन रविवार शहर समेत जिले भर के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी देवी भक्तों ने मां दुर्गा के आठ में स्वरूप महागौरी के विधि विधान से पूजा अर्चना की यशवंत री देवी मंदिर, दुर्गा मंदिर, गौरी शंकर मंदिर समेत शहर के कई देवी मंदिरों पर सुबह ही से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है।
7 बजते ही मंदिरों के बाहर देवी भक्तों की लंबी कतार लग जाती है, देवी भक्तों ने महागौरी की विधि विधान से पूजा अर्चना का देवी सर्व सर्व भूतेषु मातृ रूपेण संस्थिता नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः मंत्र का जाप किया देवी मंदिर शक्तिपीठ का पंडाल देवी मां के जयकारों से गूंज उठे शाम की महिलाओं ने देवी मां के भजन गाकर गुणगान किया।
रिपोर्टर - रमेश कुमार
Comentários