असम के चुनाव में समय और समीकरण बदल सकती है ये “घड़ी”
- statetodaytv
- Mar 3, 2021
- 1 min read

असम विधान सभा चुनावों के लिए NCP ने भी कमर कस ली है। राष्ट्रवादी कांग्रेस की तरफ़ से प्रदेश में प्रचार के लिए 29 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है।

इस लिस्ट में पार्टी सुप्रीमो शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, राज्य सभा सांसद फ़ौजिया खान समेत पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष धीरज शर्मा का नाम शामिल है।

स्टार प्रचारकों की लिस्ट से साफ़ है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ सरकार में मौजूद NCP अब असम में इनकी मुश्किलें बढ़ाने वाली है।
NCP पिछले काफ़ी वक़्त से असम समेत देश के कई राज्यों में अपने संगठन का विस्तार करने में जुटी है। असम में एनसीपी की सक्रियता तेज़ी से बढ़ी है। पार्टी की युवा इकाई वहाँ लगातार सम्मेलन और आयोजन कर रही है।
टीम स्टेट टुडे

Comentarii