दिल्ली एनसीआर खासतौर से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों ने राहत की बड़ी सांस ली है। नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने काम ही ऐसा किया है। उपनिरीक्षक कमल शंकर त्रिवेदी और उपनिरीक्षक रितेश कुमार ने अपनी टीम के हेडकांस्टेसबल नरेश कुमार, कांस्टेबल सचिन राठी, पुनीत सिरोहा और सूर्यकांत के साथ गन्दा नाला सैक्टर 94 नोएडा के पास से 04 अन्तर्राज्यीय चोर और एक सुनार को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी के 250000 रू0 नगद, सोने चाँदी के जेवरात , एक लैपटॉप, एक मोबाइल, छुरी , चाकू और नाजायज गृहभेदन यानी घर में सेंध लगाने वाले उपकरण बरामद हुये हैं। पकड़े गए चारों शातिर किस्म के चोर हैं जिनके लिए घरों के ताले तोड़ना मामूली बात थी। पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया कि ये लोग अलग अलग सैक्टरों मे रैकी करके मकान को चिन्हित करते थे और फिर मकान का ताला तोड़कर घर मे रखे लैपटॉप, मोबाइल , नगदी व जेवरात आदि की चोरी करते थे।
ये गिरोह इतना शातिर है कि इसने चोरी का माल बेचने के लिए एक सुनार को भी अपने साथ मिला लिया था। चोरी करने के बाद जेवरात सुनार श्याम कुमार को बेचे जाते थे और सुनार से मिले पैसे आपस में बराबर बाँट लिए जाते थे।
इस गिरोह ने फरवरी 2020 मे सेक्टर 105 नोएडा मे बने फ्लैट पॉकेट बी में चोरी की थी। गिरोह के पास से जो नगदी ,जेवरात और मोबाइल बरामद हुये हैं वो इसी चोरी के हैं । इस गिरोह के सदस्यों पर एनसीआर क्षेत्र मे दो दर्जन से अधिक घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
पकड़े गए शातिर किस्म के चोर दिल्ली और लखनऊ से चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1-श्यामबीर उर्फ लम्बू पुत्र महाबीर नि0 ग्राम तोडपुर थाना बाडी जिला धौलपुर राजस्थान हाल पता रदुपाल गली न0 9 कृपाल बाग दिल्ली ।
2-राम निवास उर्फ अजय उर्फ सादू पुत्र रामेश्वर दयाल नि0 ग्राम मोहिददीनपुर थाना पसगवा जिला लखीमपुर खीरी हाल पता श्रीराम बस्ती झुग्गी न0 190 गोपालपुर थाना तिमारपुर दिल्ली ।
3-प्रभाष पाण्डेय पुत्र जगदीश पाण्डेय नि0 मुगलपुर थाना लहपुर जिला सीतापुर हाल गली न0 3 हरिजन बस्ती बल्मिकि मंदिर के पास झडौदा थाना बुराडी दिल्ली ।
4-नागराज पुत्र मैकू लाल नि0 ग्राम मोहिद्दीनपुर थाना पसगवा जिला लखीमपुर खीरी हाल पता एन-82/196 सिगरेटवाला बाग पम्बारी रोड थाना माँडल टाउन दिल्ली ।
5-श्याम कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0 सी ब्लाक गली न0 11 कमल बिहार ग्लैक्सी पब्लिक स्कूल तोमर कालोनी थाना बुराडी दिल्ली ।
टीम स्टेट टुडे
Comments