![](https://static.wixstatic.com/media/c167e8_78a6ff6c332e48babaeaa1d43c04c3f6~mv2.jpeg/v1/fill/w_980,h_653,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/c167e8_78a6ff6c332e48babaeaa1d43c04c3f6~mv2.jpeg)
13 सितंबर, 2021।
भारत के सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी बैंक 2021, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 9 सितंबर, 2021 को दो बार ओलंपिक पदक विजेता, पी.वी. सिंधु के हाथों अपनी बिल्कुल नई कॉर्पोरेट वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ को लॉन्च किया। पूरी तरह एकीकृत डिजिटल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने तथा अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के उद्देश्य से, जिसमें नई पीढ़ी के और जेनरेशन-जेड के युवा शामिल हैं, बैंक ने उपयोगकर्ता के अनुकूल लेआउट, अत्याधुनिक और बेहतर संचालन सुविधाओं के साथ अपनी कॉर्पोरेट वेबसाइट को नए सिरे से डिजाइन किया है। विक्रमादित्य सिंह खिची, ED, बैंक ऑफ़ बड़ौदा सहित अन्य EDs तथा बैंक के प्रमुख वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने कॉरपोरेट डिजिटल स्वरूप में रणनीतिक और प्रभावशाली बदलाव के माध्यम से देश-विदेश में बड़ी संख्या में मौजूद अपने ग्राहकों की उभरती हुई जरूरतों को पूरा करने की उम्मीद कर रहा है। यह बदलाव संचालन कार्यों के केंद्रीकरण, क्षमता-निर्माण और दक्षता को बढ़ाने पर केंद्रित है। नए सिरे से तैयार किया गया यह सुरक्षित टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म सरलता पर विशेष ध्यान देता है और समय की जरूरतों को देखते हुए डिजिटल परिवर्तन की अवधारणा को अपनाता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की नई आधिकारिक वेबसाइट को थीमैटिक ऐप पर आधारित डिजाइन के आधार पर तैयार किया गया है, जिसे दुनिया भर में बैंक के मौजूदा एवं संभावित ग्राहकों को सिर्फ सहज डिजिटल बैंकिंग टेक्नोलॉजी का अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है। बैंक रणनीतिक और प्रभावशाली तरीके से वेब इंटरफेस को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो बैंक को डिजिटल की समझ रखने वाले ग्राहकों की नई प्रवृत्ति से जुड़ने में मदद करेगा।
इस अवसर पर विक्रमादित्य सिंह खिची, ED, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, ने कहा, “आज के दौर में हम असली दुनिया के साथ-साथ डिजिटल माध्यमों वाली वर्चुअल दुनिया में रह रहे हैं। हम अपने बैंक के डिजिटल प्रस्तावों के जरिए इस डिजिटल दुनिया को जीवंत करना चाहते हैं, और अपनी कॉर्पोरेट वेबसाइट को बेहतर बनाना इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। नई कॉर्पोरेट वेबसाइट इस बात की मिसाल है कि, हम ग्राहकों के साथ अपने लगाव को मजबूत करने के लिए तकनीकी रूप से उन्नत और व्यक्तिगत जरूरतों के अनुरूप प्रस्तावों का लाभ कैसे उठा रहे हैं। यह कई शानदार फीचर्स, सर्च के लिए अव्वल दर्जे की कार्यक्षमता तथा मॉड्यूल के अलावा कई अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित है, जो ग्राहकों को वेबसाइट पर सहज तरीके से अपने कार्यों को पूरा करने के लिए एक बड़ा कैनवास प्रदान करेगा।
सिंदूरी, नीला और सफेद रंगों का सर्वोत्तम तरीके से उपयोग हमारे ब्रांड के साथ मजबूत जुड़ाव को प्रदर्शित करेगा, साथ ही यह आगंतुकों के लिए पेज पर ब्राउज़ करने के अनुभव को और अधिक आकर्षक बना देगा। आंकड़ों से इस बात की पुष्टि होती है कि हमारी वेबसाइट पर रोज़मर्रा की बैंकिंग जरूरतों के लिए आने वाले ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है, इसलिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वेबसाइट का ऑनलाइन उपयोग करते समय उन्हें सहज, समृद्ध और अधिक आनंददायक अनुभव प्राप्त हो।”
नए सिरे से तैयार किया गया बैंक ऑफ़ बड़ौदा का आधिकारिक वेबसाइट कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जैसे कि:
उपयोगकर्ताओं के लिए पर्सनलाइज़्ड जर्नी और इनट्यूटिव नेविगेशन, ताकि आगंतुकों को उपयुक्त उत्पादों का प्रदर्शन किया जा सके
वॉइस सर्च और लोकप्रिय सर्च टैग्स के साथ सर्च की बेहद मजबूत कार्य-प्रणाली
ब्लॉग, क्विक एक्सेस लिंक और कई उपयोगी सेवाओं की व्यापक रेंज
शुरू से अंत तक सभी वित्तीय आवश्यकताओं के लिए इंटरएक्टिव और उपयोगी बिजनेस टूल्स
बेमिसाल, तेज और सहज यूजर इंटरफेस + उपयोगकर्ता अनुभव
इस वेबसाइट के लॉन्च के लिए बैंक का पी.वी. सिंधु के साथ यह जुड़ाव पूरी तरह उपयुक्त है, क्योंकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और एक ब्रांड के तौर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मौलिक सिद्धांत पूरी तरह मेल खाते हैं, जो विश्वसनीयता, सच्ची लगन और दृढ़-संकल्प को बढ़ाता है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर, सुप्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने कहा, “मैं बैंक ऑफ़ बड़ौदा को अपनी नई वेबसाइट के शुभारंभ के लिए बधाई देना चाहती हूँ। रियो ओलंपिक 2016 से पहले ही बैंक के साथ मेरा जुड़ाव शुरू हो गया था। बैंक ने मेरे पूरे सफ़र में मुझे अपना सहयोग और प्रोत्साहन दिया है, और इसने मेरे करियर के बेहद कठिन दौर में भी बिना शर्त अपना समर्थन दिया है। महामारी के दौरान भी बैंक ने अपनी ओर से भरपूर प्रयास करते हुए कड़ी मेहनत की है, और मैं सही मायने में इस बात की सराहना करती हूँ कि बैंक ने ग्राहकों की सहूलियत को सबसे ज्यादा अहमियत दी है। ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए, बैंक ने अपनी बिल्कुल नई कॉर्पोरेट वेबसाइट और डिजिटल सेवा प्लेटफॉर्म 'बॉब वर्ल्ड' को लॉन्च किया है। मुझे बैंक ऑफ़ बड़ौदा परिवार का हिस्सा बनने के साथ-साथ 'बॉब वर्ल्ड' ऐप का उत्सुक उपयोगकर्ता होने पर गर्व है, जिसमें इस श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध हैं। बचत, निवेश, ऋण, एवं ख़रीदारी की महत्वपूर्ण विशेषताओं से सुसज्जित यह ऐप मेरी सभी वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है, और मैं तहे दिल से अपने आस-पास के सभी लोगों को इसका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करती हूँ। मैं बैंक को उसके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ देती हूँ और आशा करती हूँ कि बैंक के साथ मेरा यह जुड़ाव आगे भी बरकरार रहेगा।
टीम स्टेट टुडे
![](https://static.wixstatic.com/media/c167e8_478d0197c80a483fa6b24b1f708de7fc~mv2.jpeg/v1/fill/w_980,h_1268,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/c167e8_478d0197c80a483fa6b24b1f708de7fc~mv2.jpeg)
Comments