लखनऊ, 22 जून 2023 : 2024 को लेकर भाजपाई सभा कर काम गिना रहे हैं तो विपक्ष लामबंदी कर ताकत दिखाने की कोशिश में है। शुक्रवार को बिहार में विपक्षी खेमे की ओर से बड़ा जमघट लगने वाला है। इस पर सभी की नजर है।
गुरुवार को संगम नगरी में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन पहुंचे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, यह सिर्फ एक इवेंट है। लाख कोशिश के बाद भी विपक्ष गठबंधन नहीं बना पा रहा। इसकी वजह है कि उनके पास नेता, नीति और नेतृत्व नहीं है। मोदी विरोध के अतिरिक्त उनके पास कोई एजेंडा नहीं है। कुल मिलाकर यह दल का मिलन हो सकता है दिल का नहीं।
Comentários