पीलीभीत, 23 नवम्बर 2022 : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा सुरक्षित गन्ना परिवहन सुनिश्चित कराने एवं ओवरहाइट ओवरलोड गन्ना वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश के अनुपालन में एआरटीओ वीरेंद्र सिंह एवं यात्री कर अधिकारी राकेश मोहन द्वारा शहर के गन्ना तिराहे पर विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें उक्त तिराहे से गुजरने वाले समस्त गन्ना वाहनों की सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान 9 ओवरलोड एवं ओवर हाइट गन्ना लदे वाहन पकड़े गए जिनके विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही के साथ-साथ एक वाहन बिना फिटनेस दो वाहन बकाया मार्ग कर में संचालित पाए गए, जिनको आसाम चौकी में स्थित कर दिया गया, इस कार्यवाही से रुपया 45,000 समन शुल्क वसूला गया एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी चीनी मिलो एवं गन्ना परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सड़क सुरक्षा के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी कोई भी गन्ना वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी उन्होंने जनपद में संचालित चीनी मिलों के समस्त गन्ना सेंटर के प्रभारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उनके सेंटर से कोई भी ओवरलोड एवं ओवरराइट गन्ना वाहन को चीनी मिल रवाना ना किया जाए अन्यथा की स्थिति में वाहन के साथ साथ गन्ना सेंटर इंचार्ज के विरुद्ध भी सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं गन्ना विभाग द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments