त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए राजकीय इण्टर कालेज एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज हरदोई में चुनाव कार्मिकों का प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी कार्मिक आकांक्षा राना की देख-रेख में प्रारम्भ हुआ। इस मौके पर उन्होंने कार्मिकों को प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि कार्मिकों को मतदान की एक-एक जानकारी विस्तार से दें ताकि मतदान के दौरान किसी मतदान कार्मिक को मतदान कराने में किसी प्रकार की दिक्कत न हों।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने मतदान कार्मिकों से कहा कि मतदान कराने के सम्बन्ध में अगर कोई बात ठीक से समझ में नहीं आती है तो उसे बार-बार मास्टर ट्रेनर से पूछें और पूरी बात समझ में आने के बाद ही प्रशिक्षण स्थल छोड़ें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपर जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर लक्ष्मी एन, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, एसओसी चकबन्दी बीएन उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, सहायक अभियंता डीआरडीए राजेश सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - मुकेश राठौर (हरदोई)
टीम स्टेट टुडे
Comments