google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

पंडित सुनील भराला ने माखन लाल बिंदरू के परिवार से की मुलाकात


जम्मू कश्मीर, 3 जुलाई 2022 : जम्मू कश्मीर में आज बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल बिंदरू के परिवार से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष /राज्यमंत्री व राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक संरक्षक पंडित सुनील भारद्वाज भराला ने मुलाकात की है. बता दे कि श्रीनगर की प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक माखनलाल बिंदरू की श्रीनगर इकबाल पार्क क्षेत्र में उनके व्यावसायिक परिसर में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।



श्री भराला ने बिंदरू के आवास पर उनकी धर्मपत्नी MS बिंदु तथा डॉक्टर सिद्धार्थ बिंदुरू पुत्र से मिल कर हुई घटना की जानकारी प्राप्त की है उन्होंने बताया जम्मूकश्मीर के उप राज्यपाल तथा गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह के द्वारा धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में भारत से कश्मीरी पंडितो को बसाने का संकल्प लिया। भारत सरकार कश्मीर में अमन चैन कायम करने में संकल्पित है, श्री भराला ने कश्मीरी पंडित बिंदरू जी की धर्मपत्नी को आश्वासन दिया की हमारी सरकार और राष्ट्रीय परशुराम परिषद आपके साथ हैं, केंद्र सरकार हमेशा आपके लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी साथ ही श्री भराला ने कहा कि बिंदरू के परिवार ने कहा है कि चेतना से जम्मू के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व देश के गृह मंत्री अमित शाह ने उनके परिवार का साथ दिया व हर संभव मदद का आश्वासन दिया है जिसके बाद से ही वह पूरी तरह से सरकार के द्वारा की जा रही कार्रवाई से संतुष्ट नजर आए हैं ।

Commentaires


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0