google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

पासिंग परेड में पहुंचे सीएम, बोले- प्रदेश में हो रही थी पीएसी को समाप्त करने की साजिश


लखनऊ, 12 जुलाई 2022 : उत्तर प्रदेश पीएसी कोमंगलवार को नएजवानों का नयाग्रुप मिला है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने लखनऊ पुलिसलाइन में पीएसीरिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांतपरेड समारोह मेंसम्मिलित होने केसाथ ही परेडकी सलामी ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने इसके साथही चार सर्वश्रेष्ठपरेड कमांडर योगेन्द्रअवस्थी, अमन पाण्डेय, राजा पाण्डेय तथाअमित सिंह कोसम्मानित किया। प्रदेश मेंकुल 15,487 जवानों ने प्रशिक्षणसमाप्त किया है।लखनऊ के साथही अन्य स्थानपर भी पासिंगआउट परेड काआयोजन किया गयाहै।

लखनऊ में 399 पीएसी रिक्रूट ने प्रशिक्षणसमाप्त किया है।अब इन 15.487 पीएसीके जवानों कोप्रदेश की विभिन्नवाहिनी में तैनातीमिलेगी। परेड कीसलामी लेने तथापरेड कमांडर कोसम्मानित करने केबाद सीएम योगीआदित्यनाथ ने पासिंगआउट परेड मेंशामिल पीएसी रिक्रूट्सको संबोधित किया।उन्होंने कहा किआज आप सभीके लिए बेहदगौरव का पलहै। आप सभीलोग उत्तर प्रदेशके सबसे अनुशासितबल में शामिलहो गए हैं।आप सभी केकंधों पर प्रदेशकी कानून-व्यवस्थाको दुरुस्त रखनेके साथ हीअमन-चैन स्थापितकरने की बड़ीजिम्मेदारी है।
2 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0