google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

अगले 5 दिनों तक लोगों को शीतलहर से मिलेगी राहत, जारी रहेगा सर्दी का सितम


नई दिल्ली, 19 जनवरी 2022 पिछले कुछ दिनों से दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर (Cold wave) की चपेट में था। गनीमत है कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को लोगों को शीतलहर से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी कि अगले पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना नहीं है।

अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत में शीतलहर की कोई स्थिति नहीं: मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना रहा। उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। आईएमडी ने एक बयान में कहा, 'अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत में शीत लहर की कोई स्थिति नहीं है।'

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ी इलाकों पर हो सकती है बर्फबारी

आईएमडी ने आगे जानकारी दी, 'एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की वजह से 20 जनवरी से 26 जनवरी की रात तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और 23 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगी। इसकी वजह से 20 से 22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा, 23 जनवरी से 25 और 26 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची दिल्ली-एनसीआर की हवा

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो गुरुवार को दिल्ली में बादल छाए रहे। वहीं, तीन दिन बाद दिल्ली की हवा फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। सफर इंडिया के अनुसार अगले तीन दिन सुधार के आसार नहीं हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन में बुधवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स (एक्यूआइ) 306 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। मंगलवार को एक्यूआइ 288 था, यानि 24 घंटे में 18 अंकों की वृद्धि हुई।

1 view0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0