google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

PM मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना का किया शिलान्यास

chandrapratapsingh

लखनऊ, 6 अगस्त 2023 : अमृत भारत स्टेशन योजना में चंदौली-मझवार समेत पीडीडीयू रेल मंडल के सात स्टेशनों का कायाकल्प होगा। मंडल के स्टेशनों के पुनर्विकास में 508 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पर्यटन स्थल गया के सुंदरीकरण में 299 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस योजना का शुभारंभ रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल किया।

अमृत भारत योजना के प्रथम चरण में गया, अनुग्रह नारायण रोड, सासाराम, भभुआ रोड, कुदरा, दुर्गावती व चंदौली मझवार स्टेशन सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। चंदौली मझवार स्टेशन पर कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि योजना से स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई नीति तैयार की गई है।

हरित ऊर्जा से अनुकूल होगा पर्यावरण

अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। बोले कि दिव्यांगों के लिए बुनिदायी ढांचा होगा और हरित ऊर्जा से अनुकूल पर्यावरण बनाएंगे।

प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सात स्टेशन सहित देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया। रेल मंत्रालय की ओर से अमृत भारत स्टेशन योजना नाम से स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई नीति तैयार की गई है।

स्टेशन पर होगी ये सुविधाएं

जिसमें इन स्टेशनों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कानकोर्स, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण आदि संबंधी आवश्यक विकास कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। डीआरएम राजेश गुप्ता, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, अनिल तिवारी, सर्वेश कुशवाहा, राणा प्रताप सिंह, शशिशंकर सिंह आदि उपस्थित थे।

पुनर्विकास में यह बढ़ेगी सुविधाएं

- स्टेशनों का सिटी सेंटर के रूप में विकास।

- शहर के दोनों तरफ प्रवेश व निकास द्वार।

- स्टेशन भवनों का सुधार व पुनर्विकास।

- अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान।

- यात्री आवागमन के लिए सुगम व्यवस्था ।

- यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर तरीके से डिजाइन किए गए साइनेज बोर्ड।

- रेलवे भूमि एवं परिसंपत्तियों का समुचित सदुपयोग का प्रावधान

- स्थानीय कला और संस्कृति को प्राथमिकता।

स्टेशन लागत

गया 299 करोड़

अनुग्रह नारायण रोड 13 करोड़

सासाराम 21.32 करोड़

भभुआ रोड 24.22 करोड़

कुदरा 18.76 करोड़

दुर्गावती 18.04 करोड़

चंदौली मझवार 21.70 करोड़


Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0