देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से केंद्र सरकार भी अलर्ट पर आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मंगलवार को एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें 11 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना के बढ़ते मामलों और टीकाकरण से संबंधित मुद्दों पर मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।
देश में पहली बार एक दिन में एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों का आंकड़ा सवा करोड़ को पार कर गया है। पिछले दो दिनों की तुलना में मरने वालों की संख्या कम हुई है।
बढ़ते सक्रिय मामले से वर्तमान आंकड़ा सात लाख को पार कर गया है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 1,03,764 नए मामले सामने आए हैं, 477 लोगों की मौत हुई है और 52,825 लोग ठीक हुए हैं।
पीएम ने की हालात की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक कर हालात की समीक्षा की। पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पांच सूत्रीय रणनीति यानी टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, उचित कोविड व्यवहार और टीकाकरण को जरूरी बताया। यही नहीं जिन राज्यों में ज्यादा केस सामने आ रहे हैं वहां तत्काल केंद्रीय टीमें रवाना करने के निर्देश दिए।
आठ राज्य में 81 फीसदी संक्रमण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक लाख से अधिक मामलों में 81 फीसद के संक्रमित लोग तो केवल आठ राज्य से हैं। सोमवार को देश में जितने केस आए हैं, उनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब से ही 81.90 फीसद हैं। यानी लगभग 18.10 फीसद ही मामले देश के इन आठ राज्यों के बाहर से हैं।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक दैनिक नए मामले 57,074 दर्ज किए गए हैं। इसके बाद 5,250 नए मामलों के साथ छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर रहा, जबकि कर्नाटक में 4,553 नए मामले सामने आए हैं।
बारह राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केरल में दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी को देखा जा रहा है।
वहीं, पंद्रह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1,80,449 के राष्ट्रीय औसत की तुलना में प्रति मिलियन जनसंख्या कम टेस्ट किए जा रहे हैं।
टीम स्टेट टुडे
Comentarios